सेक्टर 74 के हॉटस्पॉट सुपरटेक केपटाउन के निवासियों ने ट्वीट कर की मेडिकल सर्वे की मांग

नोएडा।  आज भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने गौतमबुद्धनगर के डीएम, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, नोएडा पुलिस एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ट्वीट करके हॉटस्पॉट एरिया बने सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 एवं हाइड पार्क सेक्टर 78 का पुनरावलोकन एवं मेडिकल सर्वे कराने की मांग की।



बता दें कि आरंभ में ही इन दोनों सोसाइटियों  में एकाध कोरोना के संक्रमित मिले थे। अभी गत 10 दिन से कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है l हाइड पार्क के भी रेसिडेंट डीएम एवं सीईओ नोएडा प्राधिकरण को लगातार ट्वीट कर रहे हैं।


केपटाउन और हाइड पार्क बड़ा टाउनशिप है जिसमें हजारों की संख्या में रेसिडेंट रहते हैं,  जिसमें बच्चे बुजुर्ग, युवा, सभी रहते हैं।  गर्मी बढ़ने से सोसाइटी में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है,  जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारी होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।  इसलिए यहां सैनिटाइजेशन के साथ पार्क ,नाले ,रोड , टावर आदि में फागिंग आवश्यक हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग को यहां नियमित रूप से डॉक्टरों की टीम भेजनी चाहिए जिससे कि यहां के रेसिडेंट की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार हो सके l सेक्टर 74 में एक्सिस बैंक अभी बंद है। अन्य बैंक काफी दूर है। लोगों को इससे असुविधा भी हो रही है। उन्होंने इसका शीघ्र समाधान करने की मांग किया है।