नोएडा। नोएडा में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही में जुटी हुई है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई के आदेश पर नोएडा के सेक्टर-82 में स्थित केन्द्रीय विहार-2 को जिला प्रशासन ने 3 मई की रात 12 बजे तक सील बंद कर दिया है।
इस दौरान इस सोसाइटी में आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगी हुई है। अगर सोसायटी के किसी भी व्यक्ति ने 3 मई तक सोसाइटी से बाहर या अंदर आने की कोशिश की तो उस पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय विहार-2 में कोरोना संक्रमित 2 मरीज मिलने के बाद यह फैसला गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने किया है। जिलाधिकारी ने सोसाइटी को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है।