शर्मनाक : गाजियाबाद में जमातियों का अश्लील हरकतें, नंगेपन पर उतरे, नर्सों से की छेड़छाड़

गाजियाबाद।  यहां एमएमजी अस्पताल में भर्ती कोरोना जिहादी वार्ड में न सिर्फ नंगे घूम रहे हैं, बल्कि अश्लील व गंदे गाने सुनते हुए नर्सों से अश्लील इशारे भी कर रहे हैं. साथ ही ये कोरोना जिहादी बीड़ी व सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं. इस बारे में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.



गाजियाबाद CMO की तरफ से पुलिस थाना में दी गई तहरीर में कहा गया है कि चिकित्सालय में भर्ती जमाती मरीजों द्वारा चिकित्सालय की नर्सों के साथ अभद्रता की जा रही है. ये जमाती मरीज नर्सों के सामने नंगे घूम रहे हैं, अश्लील गाने सुन रहे हैं, मेडिकल स्टाफ से बीड़ी व सिगरेट की मांग करने के साथ ही नर्सों की तरफ अश्लील इशारे भी कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनका इलाज करना संभव नहीं हो पा रहा है.


CMO गाजियाबाद की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि चिकित्सालय की स्टाफ नर्सों द्वारा इस बारे में उन्हें लिखित में अवगत कराया है. CMO ने इस मामले में पुलिस से मांग की है कि वह अपने स्तर पर मामले को देखते हुए कार्यवाई करें ताकि उनका उपचार सुचारू रूप से किया जा सके. वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने खुद संज्ञान लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. कई को अन्य जगहों पर भेजा गया।