सोनभद्र में पकड़े गए चोरी- छिपे ट्रक से लौट रहे बिहारी मजदूर, किया गया क्वारंटाइन

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में एक ट्रक से 95 लोगों को पकड़ा गया। ये सभी फरीदाबाद से बिहार जा रहे थे। बॉर्डर व जिले की सीमाएं सील होने के बाद भी ये पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे। सभी को विंढमगंज भारतीय इंटरमीडिएट इंटर कॉलेज में क्वारैंटाइन किया गया है। सभी की जांच कराई जाएगी।



बिहार के पटना के पास एक गांव के रहने वाले राम सागर ने बताया कि फरीदाबाद से 17अप्रैल की रात 9 बजे 94 श्रमिक ट्रक संख्या बीआर 01 जीई 2843 में सवार होकर निकले थे। मथुरा आगरा कानपुर इलाहाबाद होते हुए मिर्जापुर से सोनभद्र आए हैं। मुंगेर के रहने वाले संजय सिंह ने बताया कि केवल बिस्कुट खाकर किसी तरह यहां पहुंचे हैं। ट्रक में वैशाली जिले के 8, बांका जिले के 60, मुंगेर जिले के 24 व जमुई जिले के 2 लोग ट्रक में सवार थे।


विंढमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा पर जांच के दौरान ट्रक को रोका गया तो उसमें ठूसकर लोग भरे थे। सभी को नीचे उतारकर गिनती कराई गई तो उनकी संख्या 95 थी। यह सभी फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं।