सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवक को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट डालकर अफवाह फैलाना आज एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उसने सोशल मीडिया के द्वारा समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा था।



पुलिस के मुताबिक, आज थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 272/2020 धारा 153ए,505,(2) 188,290 भादवि व आपदा प्र0 अधि0 2005 की धारा 54 थाना सूरजपुर में नामजद अभियुक्त आसिफ पुत्र नबाब ग्राम खोदना कला थाना सूरजपुर जिसके कब्जे से 01  मोबाइल फोन रियल मी यू 1  बरामद हुआ।


अभियुक्त आसिफ उपरोक्त शातिर किस्म का अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति है जिसने कोविड 19 की माहमारी के रोकथाम के दौरान देश व्यापी लोक़डाउन के समय जानबुझ कर एक वर्ग में धार्मिक वैमनस्ता फैलाने तथा इस महामारी को समाज के सामने भयावह रुप में प्रस्तुत करने तथा अफवाह फैलाकर दूसरे लोगो का जीवन संकट में डालने का कार्य किया है । अभि0 से इस मामले में गहनाता से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासे की पूरी उम्मीद है तथा बाद गिरफ्तारी अभि0 को न्यायालय पेश किया जा रहा है।