स्वयंसेवी संस्था ' मार्ग ' ने कमिश्नर आलोक सिंह को दिया सुरक्षा उपकरण

**   एनजीओ मार्ग द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण व टी/कॉफी वेन्डिंग मशीन प्रदान की गई


**पुलिस कमिश्नर ने की एनजीओ के कार्यो की सराहना



नोएडा। नोएडा कमिश्नर ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था मार्ग द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए फेस सील्ड, पीपीई किट्स, फेस मास्क, ग्लव्स, कॉफी/टी वेंडिंग मशीन, प्रीमिक्स सामग्री आदि प्रदान किये गये।


पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने उक्त सामग्री प्राप्त की तथा जनकल्याणार्थ एनजीओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की । इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था मार्ग के चेयरमैन एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए संस्था द्वारा 150 फेस सील्ड, 25 पीपीई किट, 250 मास्क, 100 ग्लव्स, 08 कॉफी वेन्डिंग मशीन, 16 किग्रा कॉफी प्रीमिक्स, 16 किग्रा टी प्रीमिक्स तथा 3000 डिस्पोजल कप प्रदान किये गये है ।
 उन्होने बताया कि मार्ग ( मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी प्रयागराज के एलुमनाई एवं ग्राण्टस फाउण्डेशन) एनजीओ एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट एवं गैर सरकारी संस्था है जोकि समय – समय पर विभिन्न जन कल्याणकारी कार्य जैसे ब्लड डोनेशन कैम्प, गरीब स्कूली बच्चों की मदद एवं महिलाओं के सशक्तीकरण आदि के कार्यक्रम करती रहती है । उन्होने बताया कि इससे पूर्व संस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को भी 03 कॉफी/टी वेन्डिंग मशीन प्रदान की गई हैं । 
 इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त वृन्दा शुक्ला, अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एनजीओ से जी.पी. सिंह, पवन गर्ग आदि उपस्थित थे।