थाना रबूपुरा पुलिस ने किया अवैध शराब बनाने की 3 भट्टियों का भंडाफोड़, दो पकड़े गए

**      थाना रबूपुरा द्वारा अवैध रूप से बना रहे शराब के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



नोएडा। जिले के  थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र के ग्राम चंडीगड़ में दबिश दी गई वहां पर चल रही 3 भट्टियों व 2000 लीटर लहन को नष्ट किया गया तथा 90 लीटर कच्ची शराब व 100 किग्रा0 गुड़04 ड्रम, प्लास्टिक,03 पतीली एल्युमिनियम,05 ड्रम छोटे ,02 तसले लोहे,करीब04 किग्रा0 यूरिया के व 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।



  उनके विरुद्ध थाना पर अभियोग न0 62/20 धारा 60/62EX ACT व 272 IPC  पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा संलिप्त लोगो के विरुद्ध पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।


 गिरफ्तार अभियुक्त


1-नानक सिंह पुत्र बुडा सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर।
2-रिंकू पुत्र नानक सिंह निवासी ग्राम चंडीगड़ थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर व 3 अज्ञात।