थाना सूरजपुर पुलिस दो चोर पकड़े, माल बरामद

नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा तिलपता गोल चक्कर सेदो चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के कब्जे सेे कस्बा सूरजपुर के जेबीएम पैशन पाईंट नाम की दुकान का शटर तोडकर  चोरी किये गये रेडीमेन्ट कपडे व चाकू बरामद किया गया है । 



गिरफ्तार चोर अंकित भाटी उर्फ अक्की पुत्र धर्मवीर नि0 कठेडा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर  व आसिफ पुत्र कल्लू खां नि0 मौहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर है।


बरामदगी 
04 जीन्स पैंट, 04 फोरमल पैन्ट, 06 रेडीमेन्ट शर्ट, 07 टीशर्ट व 01 लोहे की रॉड, दो चाकू  व  एक बुलेट मोटर साईकिल 


आपराधिक इतिहास 
1. मु0अ0सं0 785/15 धारा 379/411/201/427 भादवि बनाम अंकित थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 
2. मु0अ0सं0 787/15 धारा 414 भादवि बनाम अंकित बनाम अंकित थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 
3. मु0अ0सं0 603/17 धारा 307/506/34 भादवि बनाम अंकित थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 
4. मु0अ0सं0 406/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम अंकित थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।