उज्जवला गैस धारकों को बड़ा तोहफ़ा, 3 माह का मिलेगा मुफ़्त सिलेंडर

नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद वासियों को जानकारी दी है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनपद के समस्त उज्जला गैस कनेक्शन धारकों को ऑयल कम्पनी द्वारा तीन महीने (अप्रैल से जून 2020) के लिए उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी सिलेण्डर देने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया निम्न प्रकार तय की गई है।



उज्ज्वला योजना दिनांक 1 अप्रैल से दिनांक 30 जून 2020 तक घरेलू बुकिंग गैस सिलेण्डर (14.2 किग्रा ) के लिये लागू है।  दिनाक 3 व 4 अप्रैल 2020 तक सभी उज्ज्वला ग्राहकों के लिंक बैंक खातों में पहली रिफिल के लिये निर्धारित खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) स्थानान्तरित की जा रही है। उज्ज्वला ग्राहक के बैंक खाते में पहली रिफिल की धनराशि बैंक से पुष्टि प्राप्त होने पर ग्राहक को उनके ग्राहक संख्या के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर तेल कम्पनी द्वारा सिलेण्डर बुक करने लिय एक एसएमएस भेजा जायेगा। उज्ज्वला ग्राहक को गैस एजेन्सी द्वारा गैस सिलेण्डर देने के उपरन्त कैश मेमो के अनुसार (आरएसपी) बिक्री मूल्य का नगद भुगतान गैस एजेन्सी को करना होगा।


अगले महीने की 2 तारीख तक ऑयल कम्पनी द्वारा उस महीने की बिक्री मूल्य के बराबर अग्रिम धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक बैंक खाते में तभी धनराशि स्थानान्तरित की जायेगी जब ग्राहक ने पिछले महीने में निःशुल्क रिफिल का लाभ उठाया हो।उज्ज्वला ग्राहक को एक माह में केवल एक ही गैस सिलेण्डर निशुल्क दिया जायेगा।यदि उज्ज्वला ग्राहक इस तीन महीने की अविध में निःशुल्क रिफिल नही लेता है तो वह 31 मार्च 2021 तक रिफिल लेने के लिये दी गयी अग्रिम धनराशि का उपयोग कर सकता है।