योगी से लगा डर तो पहुंच गए गाजियाबाद पुलिस स्टेशन, कहा, हम तीनों हैं जमाती

रिपोर्ट -अन्नू भारती              


गाजियाबाद। जिले में कुछ जमातियों के खुद ही पुलिस थाने में पहुंचनेे का मामला सामने आया है। दरअसल, तीन जमाती खुद ही विजय नगर थाने में पहुंच गए और कहने लगे कि हम सभी के कोरोना टेस्ट करवाओ, क्योंकि हम भी जमाती हैं। इसके लिए इन तीनों जमातियों ने बाकायदा पुलिस को फोन कर सूचना भी दी। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर तीनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।



बता दें कि सीएम योगी ने जिलों के वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि तबलीगी जमात से जुड़े बहुत से लोग अभी भी छिपे हैं। इन्हें तलाश किया जा रहा है। ऐसे लोगों से अपील है कि वे खुद ही आगे आकर अपनी जांच कराएं।


विजय नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को सुदामापुरी इलाके में रहने वाले नियाज नाम के एक युवक का फोन आया था। उसने बताया कि वह और उसके दो अन्य साथी बिजनौर जमात में गए थे। वह जमाती हैं और वह अपना मेडिकल परीक्षण कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और तीनों को ही मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया हालांकि इन तीनों में कोविड-19 वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन फिर भी तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।


 


 


 


यहां योगी है यह सब जानते हैं योगी से लगा डर तो पहुंच गए पुलिस स्टेशन, बोले- हम तीनों जमाती हैं…
रिपोर्ट -अन्नू भारती              दिनांक - 10 अप्रैल 2020      स्थान -     गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद। जिले में कुछ जमातियों के खुद ही पुलिस थाने में पहुंचनेे का मामला सामने आया है। दरअसल, तीन जमाती खुद ही विजय नगर थाने में पहुंच गए और कहने लगे कि हम सभी के कोरोना टेस्ट करवाओ, क्योंकि हम भी जमाती हैं। इसके लिए इन तीनों जमातियों ने बाकायदा पुलिस को फोन कर सूचना भी दी। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर तीनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
बता दें कि सीएम योगी ने जिलों के वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि तबलीगी जमात से जुड़े बहुत से लोग अभी भी छिपे हैं। इन्हें तलाश किया जा रहा है। ऐसे लोगों से अपील है कि वे खुद ही आगे आकर अपनी जांच कराएं। विजय नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को सुदामापुरी इलाके में रहने वाले नियाज नाम के एक युवक का फोन आया था। उसने बताया कि वह और उसके दो अन्य साथी बिजनौर जमात में गए थे। वह जमाती हैं और वह अपना मेडिकल परीक्षण कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और तीनों को ही मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया हालांकि इन तीनों में कोविड-19 वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन फिर भी तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।