लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश में 12 बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी। इस बाबत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यूपी पश्चिमी लखनऊ के क्षेत्रीय अधिकारी ए बासित ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। बीते 25 मार्च से टोल वसूली पर रोक लगी थी।
क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा-20 अप्रैल को यानी आज रात 12 बजकर एक मिनट से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरु होगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को फास्ट टैग व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें भी केवल कैश लाइनों में ही कैश लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना से बचाव के सारे उपाय अपनाए जाएंगे। इस बाबत संबंधित जिलाधिकारियों को भी सूचित किया गया है।