नोएडा। यूपी पुलिस का डॉयल नम्बर 112 नंबर आज लॉक डाउन में जन सहयोग का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है।लोगों तक इसके माध्यम से बड़े स्तर पर राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
पीआरवीएस द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने के क्रम में प्राप्तकर्ता को तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। इस बाबत अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने प्रदेश के सभी एसएसपी / एसपी को आदेश जारी कर कहा है कि अब पीआरवीएस द्वारा राहत सामग्री प्राप्तकर्ता को फोटो न खींचा जाए, क्योंकि बताया गया है कि अपना चेहरा सार्वजनिक होने के डर से जरूरतमंद लोग राहत सामग्री प्राप्त करने से कतरा रहे हैं। जो निज मर्यादा के दृष्टिगत स्वाभाविक भी है।
अब पीआरवीएस द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री देने के क्रम में फोटो नहीं खींच सकेंगे, ना उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल ही कर पाएंगे।