यूट्यूब चैनल के माध्यम से भक्ति साधना का लाईव दर्शन करा रहे हैं स्वामी धीरज महाराज

नोएडा। कोविड-19 से आज पूरी दुनिया के बड़े बड़े देश भी त्रस्त व दहशत में है। अब तक दुनिया में कोविड19 महामारी का कोई भी सफल इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। भारत में भी लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है और आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। कुछ प्रदेशों ने तो लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा भी दिया है। देश में बड़े-बड़े कल -कारखाने, उद्योग- धंधे सब बंद है, तो धार्मिक स्थल भी इससे अछूते नहीं हैं।


जहां  एक तरफ़  देश भर के बड़े -बड़े धार्मिक स्थलों पर ताले लटक रहे हैं,  ऐसे में बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ नोएडा सेक्टर 62 के पीठाधीर स्वामी धीरज जी महाराज ने अपने भक्तों को यू ट्यूब के माध्यम से प्रति दिन अपनी भक्ति साधना का लाइव दर्शन करा रहे हैं। भक्तों को बाबा बालक नाथ मंदिर पर पहुंचने जैसा ही घर बैठे यह लाभ मिल रहा है।



लॉकडाउन के कारण नोएडा सेक्टर 62 स्थित बाबा बालक नाथ सिद्ध मंदिर बंद है। बता दें कि यहां प्रति रविवार को बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों का आगमन होता रहा है। पर लॉकडाउन पर मंदिर को बंद कर दिया गया है तथा सभी कार्यक्रम स्थगित है। इसे ध्यान में रखकर व भक्तों पर इसका असर न पड़े,  इसके लिये मन्दिर की तरफ़  से तकनीक का सहारा लिया गया है,  ताकि भक्तों से सामाजिक दूरी भी बनी रहे व उन्हें भक्ति की बहती रस धारा भी मिलती रहे।


स्वामी धीरज महाराज योगी बाबा बालक नाथ के साधक हैं। उनकी यह साधना लगभग चार दशकों से चल रही है। उन्हें बाबा बालक नाथ की कृपा प्रसाद प्राप्त है, जिसे पा कर वे लोक कल्याण को समर्पित हो चुके हैं। यहां प्रत्येक रविवार को हज़ारों भक्तों को बीच होने वाले हवन , रुद्राभिषेक तत्पश्चात भजन व भण्डारे का कार्यक्रम इस रविवार को भी स्वामी जी अकेले अपने कुछ सेवादारों के साथ पूरा किया व जग कल्याण हेतु बाबा से प्रार्थना करते हुए वर्तमान संकट कोरोना से मुक्ति के लिये प्रार्थना व यज्ञ किया। इस तकनीक के सहारे देश- विदेश में बैठे उनके हज़ारों भक्तों ने अपने अपने घरों में बैठ कर बाबा की भक्ति साधना का साक्षात्कार कर कृत- कृत हुए।