** शेफाली बनी मिस फिटनेस मेनियाक 2020 ऑनलाइन प्रतियोगिता, १५० लड़कियों को पछाड़ कर जीता ख़िताब
** विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और अमित पांडेय फिल्म्स ने आयोजित की थी ये ऑनलाइन फिटनेस प्रतियोगिता
लखनऊ। आज जब लॉकडाउन ने सबको घर पर कैद कर लिया है। ऐसे में विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और अमित पांडेय फिल्म्स ने मिस फिटनेस मेनियाक २०२० नामक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर इस बात का सन्देश दिया की घर बैठकर भी आप अपनी फिटनेस का अच्छे तरीके से ख्याल रख सकते है.
देश भर से करीब १५० लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, और अंत में इस प्रतियोगिता की विजेता के रूप में उभरी कानपुर की शेफाली। दूसरे स्थान पर रही पटना की शिवानी और तीसरा स्थान प्राप्त किया छत्तीसगढ़ की साक्षी ने. इसके अलावा इस प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के लिए अर्पिता, उर्वशी, अंजली, काम्या, अमृता, काजल और ईलाकछी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने बताया की इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ास बात यह थी की इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी. विजेता के चयन मे जिस चीज़ का सबसे ज़्यादा ख्याल रखा गया वह था फिटनेस के प्रति दूसरे लोगो को प्रोत्साहित करना और साथ ही साथ वीडियो को अच्छे तरीके से पैकेज करना।
मिस फिटनेस मेनियाक २०२० की विजेता बनी शेफाली को पूरी उम्मीद है की इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद उनको इस इंडस्ट्री में जगह बनाने मे आसानी होगी और वह अपनी प्रतिभा में और निखार लेकर अपने माता -पिता का नाम रोशन करेंगी। दूसरे स्थान पर रही शिवानी को भी लगता है की इस प्रतियोगिता मे जो चीजे उन्होंने सीखी है, आगे चलकर उसका उन्हें फायदा होगा। तीसरे स्थान पर रही साक्षी को लगता है की इस प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन कर वह और लोगो को भी प्रेरित कर सकी है.