आज सीपी आलोक सिंह ने दिल्ली बॉर्डर से जुड़े चेकपोस्ट का किया निरीक्षण May 25, 2020 • सुरेश चौरसिया नोएडा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज डीएनडी, चिल्ला व कालिंदी कुंज बॉर्डर पर स्थित पुलिस चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर वाहन व व्यक्तियों के चेकिंग के कार्य को भी देखा तथा पुलिस अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराए जाने की अपेक्षा की।उन्होंने दिल्ली से आने तथा जाने वाले सभी लोगों व उनके वाहनों की सघनता से जाँच करने के निर्देश दिये। उन्होंने ड्यूटी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से अनुपालन करने की नसीहत देते हुए हमेशा फेस कवर मास्क, ग्लव्स, वाइजर पहनने तथा बार बार हाथों को सैनेटाइज करने को कहा। इस अवसर पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।