आर्थिक पैकेज को व्यापारी नेता नरेश कुच्छल ने निराशाजनक कहा

**    आर्थिक पैकेज व्यापारियों के लिए निराशाजनक :- नरेश कुच्छल



 नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया कि आर्थिक पैकेज से किसे क्या लाभ होगा।


आर्थिक पैकेज की घोषणा के पश्चात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि आर्थिक पैकेज से व्यापारी वर्ग निराश है छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज में कोई राहत नही दी गई है। व्यापारियों वर्ग कोरोना महामारी मे सरकार के साथ योद्धा की तरह डटा रहा और अपनी जान जोखिम में डाल कर घरेलू सामान की पूर्ति करता रहा है पर आर्थिक पैकेज में व्यापारी वर्ग की अनदेखी की गई है। बैंक लोन के ब्याज में उन्हें कोई रियायत नही दी गई और ना ही उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया गया।


उत्तर पदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को कई बार व्यापारी मांगो से अवगत कराया था । आन लाइन ट्रेडिंग पर भी कोई लगाम नही लगाई गई , व्यापारियों को बैंक ब्याज पर भी कोई छूट नही दी गई ओर ना ही इनकम टैक्स व जीएसटी के हिसाब से कोई आर्थिक पैकेज नही सृजन किया गया। अपंजीकृत व्यापारियों के लिए भी कोई योजना का ना लाना अचंभित करने वाला है। जबकि व्यापारी को इस वक्त आर्थिक पैकेज की सख्त दरकार है। आर्थिक पैकेज में व्यापारियों के लिए कोई लाभ नही मिला।