अभी नोएडा-दिल्ली बॉर्डर रहेगी सील, पास होने पर ही मिलेगी एंट्री


नोइडा। दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. प्रशासन की ओर से जारी गाइड में बताया गया है कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर अभी सील रहेगा. दिल्ली से नोएडा आने के लिए अब भी पास दिखाना होगा. बिना पास के एंट्री नहीं हो सकेगी.


साथ ही गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने रेहड़ी, पटरी वालों को दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि नोएडा में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक पार्क खोले जा सकेंगे. नई गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि नोएडा-दिल्ली सीमा पर लोगों को बिना पास के एंट्री नहीं दी जाएगी.


बता दें कि अभी सिर्फ पास वाले लोगों को ही दिल्ली से नोएडा में आने की अनुमति दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सरकार ने राज्य के बॉर्डर को खोल दिया है. जिस कारण कल जाम देखने को मिला था. पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि एसेंसियल सेवा में लगी गाड़ी और लोगों को आने-जाने दिया जाएगा.साथ ही शासन की ओर से गौतमबुद्ध नगर को रेड ज़ोन में ही रखा गया है और यहां धारा 144 को आगे बढ़ा दिया गया है।