अगर देश में लॉकडाउन 5.0 बढा तो कैसा होगा तस्वीर ?


नई दिल्ली। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. यह फाइनल और आखिरी लॉकडाउन हो सकता है. खबरें हैं कि केंद्र सरकार ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई रविवार को देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम देशवासियों के लिए अपने संबोधन मन की बात में लॉकडाउन को बढ़ाने व इसके पांचवें चरण की शुरुआत की घोषणा भी कर सकते हैं.



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब हर 15 दिन में लॉक डाउन की समीक्षा हो सकती है. लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकारों के पास यह अधिकार होगा कि राज्य में किन चीजों पर छूट मिलेगी और किन चीजों पर नहीं. लॉकडाउन 4.0 में बताये गए कंटेनमेंट जोन या रेड जोन में या सील किए गए इलाकों में किसी प्रकार की गतिविधि या आवाजाही की अब भी इजाजत नहीं मिलने की आशंका है.



देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र सरकार कुछ नए नियम लागू कर सकती हैं. कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लगाई जा सकती है. स्कूल-कॉलेज फिलहाल खोले जाने के आसार नहीं हैं. अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर भी यह पाबंदी जारी रह सकती है. शॉपिंग मॉल को लेकर भी राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन को ही फैसला करना है. लॉकडाउन 4.0 में शॉपिंग मॉल खोलने पर रोक लगाई गई थी. अब कुछ राज्य सरकारें अपने यहां चुनिंदा इलाकों में शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दे सकती है. रेल यात्रा और घरेलू उड़ान जारी रह सकती हैं



. दिल्ली मेट्रो की सेवा भी 1 जून के बाद शुरू की जा सकती है. लॉकडाउन 5.0 का सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों मसलन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता में देखने को मिल सकता है. इन शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थान के खोले जाने पर संशय बना हुआ है. धार्मिक स्थलों पर लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी. केंद्र इसका फैसला करने का अधिकार भी राज्य सरकारों को दे सकती है.



कर्नाटक सरकार ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सिफारिश की थी कि धार्मिक स्थानों को खोला जाए. देश में रेस्तरां व खाने पीने के स्थान को खोले जाने पर विचार किया जा रहा है. इस बात की भी चर्चा है कि यह फैसला करने का अधिकार भी राज्य सरकार को दे दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लॉक डाउन 5.0 में प्रतिबंध जारी रहने की आशंका है.