पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान तीनों बदमाशों सद्दाम, सत्तार और पंकज को गोली लग गई और वे घायल हो गए.।इनके कब्जे से लूट का एक कैंटर और तीन तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले दिया था लूट को अंजाम। डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी के दौरान चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन चारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रात से ही जगह-जगह दबिश दे रही है। इन बदमाशों ने 15/16 मई की रात सूरजपुर गोलचक्कर के पास कूलरों से भरे एक कैंटर को इनोवा कार द्वारा ओवरटेक करके लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात के बाद से ही पुलिस टीम इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.
बीती रात मुठभेड़ में घायल 3 बदमाश पकड़े गये, 4 भाग निकले