बिजली विभाग की लापरवाही से सौहरखा गांव के दो भैंस मरे

नोएडा। आज सौहरखा गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही से श्यामवीर यादव की दो भैसो की जान चली गई। श्यामवीर यादव सुबह 9 बजे करीब अपने घर से जानवरों को लेकर एफएनजी रोड़ की सर्विस लेन से जंगल में चराने के लिए जा रहे थे। सर्विस लेन से डुब क्षैत्र में बिजली विभाग की मदद से चोरी की सैकड़ों अवैध बिजली के केबल जा रहे थे जिनसे 2 जानवर बिजली की चपेट में आ कर मौके पर मर गये।



अपनी कमी को छुपाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी सुचना मिलने के बाद भी मौके स्थल पर आने को तैयार नहीं हुए। हादसे की सुचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। सौहरखा गाँव के रवि यादव ने कहा कि बिजली विभाग की मिलीभगत से डुब क्षैत्र में बिजली चोरी का गोरख- धन्धा लम्बे समय से फलफूल रहा है, जिसके कारण आये दिन एफएनजी रोड़ पर बेज़बान जानवर इन हादसों का शिकार होते रहते हैं।


इस मौके पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष परविंदर यादव, कालू पहलवान,दिनेश पहलवान, कौसिन्द्र यादव,लोकैश यादव, अजय यादव,प्रदीप यादव घटना स्थल पर मौजूद रहे।