CIPL फाउंडेशन ने ईद पर मुस्लिम परिवारों को दी मदद


नोएडा। CIPL फाउंडेशन ने ईद पर जरुरतमंदों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान। लॉकडाउन के चलते बाजार में सन्नाटा है। ईद के मौके पर भी लोग घर से बाहर जाकर खरीदारी करने से कतरा रहे हैं। ऐसे समय में गैरसरकारी संस्था CIPL फाउंडेशन ने जरुरतमंद मुस्लिम परिवारों को मदद करने की ठानी और सोशल डिस्टेंडिंसग का पालन करते हुए उनकी बढ़चढ़कर मदद की।


CIPL फाउंडेशन की ओर से उनकी टीम ने नोएडा के मुस्लिम बहुल बस्तियों में करीब दो सौ से भी अधिक जरुरतमंद परिवारों की मदद की गई। फाउंडेशन की ओर से ईद के मौके पर सेवइयां, दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, फूड पैकेट्स समेत जरुरत के दूसरे सामान देकर त्योहार की खुशियों में मिठास घोल दी।


इस मौके पर फाउंडेशन के प्रमुख विनोद कुमार की ओर से कहा गया कि संस्था हर विषम परिस्थिति में लोगों का संबल बनकर हर तरह की मदद के साथ खड़ी रही है और आगे भी मदद का हाथ बढ़ाते रहेगी। विनोद कुमार की ओर से कहा गया कि इस बार की हालात तो और विषम थी ऐसे में त्योहार के दौरान संस्था ने जरुरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है।


संस्था की ओर शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में भी मदद का हाथ बढ़ाने का भरोसा दिया गया। विनोद कुमार ने कहा कि सरकार अपनी ओर से मदद के तमाम प्रयास तो कर ही रही है लेकिन समाज की सबल संस्थाएं भी ऐसे मौके पर सामने आ जाएं तो एक बड़ा तबके में संतोष का भाव आता है। इस संस्था के लोग अलग-अलग प्रदेशों में भी इस मौके पर जरुरतमंद परिवारों को ईद मनाने का सामान बाँट रहे हैं ताकि उनको भी ख़ुशियाँ मिल सके।