नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी रेलवे स्टेशन से आज दोपहर 12:00 बजे एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर जाने के लिए रवाना हो गई है। यह सभी श्रमिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न भागों में श्रमिक का कार्य करते थे। इन श्रमिकों को अपने वतन की ओर लौटने में खुशी देखी गई।
इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में तकरीबन 1500 श्रमिक को औरंगाबाद भेजा जा रहा है। श्रमिक जनपद गौतमबुद्ध नगर के 12 स्थानों पर बनाए गए पॉइंट पर एकत्रित हुए थे, जहां से प्रशासन ने इन्हें बसों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए स्टेशन पर पहुंचाया।
ये सभी श्रमिक जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन किया था। श्रमिक सूरजपुर के घंटाघर पॉइंट पर उपस्थित हुए थे। प्रत्येक बोगी में एक सुपरवाइजर की व्यवस्था के साथ-साथ खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। ट्रेन कल तड़के अनुग्रह नारायण स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया जाएगा।