देव के दक्षिणी क्षेत्र में बसे 103 चौरसिया परिवार को मिला राहत सामग्री, अ.भा.चौ. व्य.संघ ने किया नजीर पेश

केताकी ( देव )। अखिल भारतीय चौरसिया व्यवसाई संघ औरंगाबाद के सौजन्य से कोरोना महामारी पर देव क्षेत्र के दक्षिणी भाग में बसे चौरसिया परिवार के गांव में जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।



प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने बताया कि गांव केताकी, खेमचंद बीघा, तेजू बीघा,भतू बीघा, गिद्धौर,खड़िहा, कृति पुरम, एरोरा, जोधपुर, पचोखर, देव, चट्टी आदि गांव में चौरसिया समाज के 103 परिवारों को 10 किलो चावल 500 ग्राम दाल 1 किलो आलू 1 किलो नमक दिया गया।



लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं।ऐसे में चौरसिया परिवार के लोग जो पान की खेती करते हैं, बाजार बंद होने से बेहद परेशान स्थिति में हैं। इसे ध्यान में रहकर अखिल भारतीय चौरसिया व्यवसाई संघ औरंगाबाद की इस पहल पर लोग धन्यवाद दे रहे हैं। ऐसा ही पहल आगे भी हो तो बड़े ही सराहनीय कार्य हो सकता है।


ऐसा नजीर देश के विभिन्न हिस्सों में बसे चौरसिया परिवारों के बीच जारी रखा जा सके तो चौरसिया समाज के जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर इस कोरोना के आर्थिक संकटों से उबरा जा सकता है।