दिल्ली में ऑड इवन की तरह खुलेंगी सभी दुकानें


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन 4.0 में कई रियायतें दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड इवन की तरह सभी दुकानें खुलेंगी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10054 मामले आए हैं. केस तो ज्यादा हैं लेकिन लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं. 45% लोग ठीक हो गए हैं. 160 लोगों की मौत हुई, जो नहीं होनी चाहिए थी. हर व्यक्ति की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अन्य राज्य या देश की अपेक्षा दिल्ली में मौत कम हैं.


मुख्यंत्री ने कहा कि कोरोना एक या दो महीने में खत्म नहीं होगा. कोरोना के साथ ज़िंदगी चलाने की आदत डालनी होगी. लॉकडाउन परमानेंट नहीं रह सकता. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन का भरपूर इस्तेमाल किया. इस दौरान हेल्थ व्यवस्था को मजबूत किया. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत ढील देने का निर्णय किया है. रियायतों का ऐलान करते हुए केजरीवाल कहा कि मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हाल बन्द रहेंगे. किसी भी तरह की बड़ी जुटान की अनुमति नहीं होगी. धार्मिक स्थल बन्द रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सलून, स्पा बन्द रहेंगे.


लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान ही राज्य सरकारों ने ज्यादा अधिकारों की मांग की थी. राज्यों की दलील ये थी कि पाबंदी लगाने के कायदे कानून स्थानीय स्तर पर बने तो ज्यादा कारगर रहेंगे. अब मोदी सरकार ने राज्यों की इस मांग को मान लिया है. लिहाज केंद्र सरकार ने कई रियायतें दी थीं. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुकानों को ऑड इवन की तर्ज पर खोलने का ऐलान किया है.