दिल्ली सरकार ने घरेलू यात्रा के संबंध में जारी किया नया गाडलाईन

नई दिल्ली। आज दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने घरेलू यात्रा करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके तहत फ्लाइट, बस और ट्रेन द्वारा यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई है।


गाइडलाइंस के मुताबिक घरेलू उड़ानों और अंतरराज्यीय बस के यात्रियों से अयोग्य सेतु एप डाउनलोड करने, मास्क लगाने तथा हैंड सेनीटाइजर लेकर चलने की बात कही गई है। 2 महीने के बाद घरेलू उड़ानें दोबारा शुरू होने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ऐसे उड़ानों से दिल्ली आने वाले यात्रियों में कोरोना लक्षण न पाए जाने पर उन्हें सरकारी भुगतान वाले पृथक वास केंद्रों में नहीं रखा जाएगा। अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।