एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने फैक्ट्रियों में पुलिस के उगाही पर जताया कड़ा एतराज

नोएडा। नोएडा के एमएसएमई वर्ग के खुले उद्योगों को धमकाकर बंद करवाने पर आमदा नोएडा पुलिस के खिलाफ एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा ने कड़ा एतराज जताया है और कहा है कि वाह ! मेरे महान देश,  कोरोना पर तो बख्श !



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा के पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है।


एक शख्स ने लिखा कि प्रदेश में इंस्पेक्टर और पुलिस राज दोनों ही उद्योगों के लिए घातक है। उक्त शख्स ने सवाल खड़ा किया कि पुलिस का किसी औद्योगिक संस्थान पर पहुंचने का औचित्य क्या है?


जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने लिखा कि सेक्टर 10 के डी ब्लॉक में पुलिस ने एक औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद करवा दिया। जबकि डी ब्लॉक सेक्टर 10 का सी ब्लॉक जोन से दूर- दूर का संबंध नहीं है और 4-0 लॉकडाउन के समय से ही जबर्दस्ती और उगाही की जानकारियां मिल रही है।


उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी सेक्टर 8 से भी मिल रही है। सेक्टर 8 की फैक्ट्री मालिक का कहना है कि हम फैक्ट्री बंद कर देंगे, परंतु पुलिस को पैसे नहीं देंगे।


एक तरफ आर्थिक मंदी झेल रहे देश को औद्योगिक संस्थानों से बड़ी उम्मीदें हैं। सरकार और जिला प्रशासन इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा  इंडस्ट्रीज खुले, लेकिन पुलिस की इस तरह की रवैया घातक पड़ सकता है।