एटा में एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु आवेदन योजना लागू

रिपोर्ट : अजय यादव


**   एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण सहायता हेतु करे आवेदन



एटा। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनुराग यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण सहायता योजना लागू की गई है, जिसमें एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद एटा हेतु चिन्हित उत्पाद घुंघरू घंटी एवं अन्य पीतल उत्पाद के समग्र विकास हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित ओडीओपी उत्पाद (उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय) के इच्छुक व्यक्तियों के लिये आनलाइन आवेदन दिनांक 14 मई 2020 तक किये जा सकते हैं।
उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत चयनित उत्पाद से संबंधित उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र की इकाईयों को अधिकतम 150.00 लाख रूपये तक अनुदानयुक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। योजनान्तर्गत पात्रता में आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष, न्युनतम शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है, आवेदन किसी भी बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था का चूककर्ता (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए, आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त न किया गया हो। योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय के अन्तर्गत वित्त पोषण की सहायता की सुविधा जनपद हेतु चयनित ओडीओपी उत्पाद (घुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पाद आदि) की इकाईयों को ही प्राप्त होगी, आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होनें कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी योजना की विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एटा में सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।