एटा में युवती से दुष्कर्म करनेवाला हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट : अजय यादव


एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर क्षेत्र में युवती से हुई दुष्कर्म की घटना में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।



 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 169/2020 धारा 376, 323, 452,  भादंवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।


दिनांक 09.05.2020 को वादी शेरमोहम्मद पुत्र तल्फी खान निवासी ग्राम अगरपुर थाना जलेसर एटा द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 08.05.2020 की रात्रि के समय गांव के ही लाखन पुत्र उदयपाल ने मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 169/2020 धारा 376,452,323 भादंवि पंजीकृत किया गया।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जलेसर को निर्देशित किया गया। दिनांक 13.05.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे अभियुक्त लाखन को ग्राम देवकरनपुर के पास मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के पास से समय करीब 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।