गाजियाबाद में श्रमिकों को बांटे भोजन एवं बिस्किट May 20, 2020 • सुरेश चौरसिया गाजियाबाद।रिपोर्ट : अनु भारती कोरोना वायरस के चलते भारत के संपूर्ण लाकडाउन डॉन के 4.0 के चौथे चरण में इतनी कड़ी धूप में तिल -मिलाते , पसीने से तर बदर चेहरे पर मायूसी ऐसे में गरीब प्रवासी मजदूर दूरदराज क्षेत्र से पैदल चलकर आने वाले व्यक्तियों को यह समाजसेवी सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।गाजियाबाद के समाजसेवी ठाकुर अजीत सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों को आज छठा दिन प्रवासी भाइयों को खाना ओर बिस्कुट वित्ररित किए अडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस साथ मैं सिहानि गेट थाना प्रभारी ओर पत्रकार भाईयों से वार्तालाप करते हुए प्रवासी मजदूर व बच्चों को खाना बिस्कुट नमकीन के पैकेट वितरण किएआज समाजसेवी अजीत चौहान ने जी टी रोड ग़ाज़ियाबाद पर प्रवासी मज़दूरों को भोजन वितरित किया ।छोटे बच्चों के लिए टोफ़ी पारले बिस्कुट वितरित किए । इस आपदा की संकट घड़ी में उनसे उनका दर्द जाना और उनसे NCR में रुकने की अपील की। लेकिन उन सभी भाई बहनो ने आश्वासन दिया लॉक्डाउन खुलने के बाद हम सभी वापस आजाएँगे। प्रशासन हर तरह सहयोग कर रहा है। उसी तरह आम आदमी और समाजसेवी भी पीछे नहीं हट रहे हैं।वह भी अपने कर्तव्य में सदैव तत्पर रहते हैं चाहे वह शहर हो या गांव हो चारों तरफ समाजसेवी इस आपदा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और प्रवासी मजदूरों को आते जाते समय हर समय भोजन पानी उपलब्ध कराते हैं समाज सेवी अजीत चौहान ,राहुल राठौर ,राजेश तोमर,मुकेश तोमर, सुमित तोमर, अजय चौहान, आशु चौहान के द्वारा आर .के.बैंक्वेट जी टी रोड ग़ाज़ियाबाद में भोजन वितरित किया गया। कोरोना हारेगा देश जीतेगा।