गौतमबुद्ध नगर के कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं खुलेंगी फैक्ट्रियां

नोएडा। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिन औद्योगिक इकाइयों को संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान की गई थी, उनकी अनुमति आगामी 17 मई तक बढ़ाई गई है तथा कंटेनमेंट जोन में औद्योगिक इकाइयों का संचालन नहीं होगा। यह जानकारी उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।


कंटेनमेंट जोन श्रेणी- 1 (400 मीटर दायरा सील) सेक्टर-9, सेक्टर-19, सेक्टर-20, सेक्टर-48, चोटपुर सेक्टर-63, ककराला सेक्टर-80, केंद्रीय विहार सेक्टर 82, पा‌र्श्वनाथ प्रेसटिज, सेक्टर-122, तिलपता, कुलेशरा, चैरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, चिपयाना, जोनचाना, खंडेरा, नट मढ़ैया, सलारपुर, सीआइएसएफ कैंप, सेक्टर-7, अजनारा डेफोडिल, सूरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, दादुपुर


कंटेनमेंट जोन श्रेणी- 2 (1 किमी दायरा सील) सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-10, सेक्टर-15 ए, सेक्टर-15, चौड़ा, निठारी, सेक्टर-30, सेक्टर-34, सेक्टर-55, सेक्टर-50, ममूरा, बेगमपुर, एच्छर, पाई-1 एडवोकेट कालोनी, स्काईटेक मेट्रोट सेक्टर-76, ऐस गोल्फशायर सेक्टर-150, सेक्टर- पी-3 ग्रेटर नोएडा, बिसरख, अल्फा-1, सेक्टर-45, पारस टियारा नए कंटेनमेंट जोन अल्फा-1, पारस टियारा, सेक्टर-7, अजनारा डिफोडिल, सुरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, सेक्टर-30.