गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी हुआ टोल फ्री नम्बर, समस्या का होगा तत्काल निस्तारण


नोएडा। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में गौतमबुद्ध नगर में एक ऑडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऑडियो के माध्यम से जनपद वासियों से कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से आम नागरिकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


यदि किसी को बुखार, खांसी, गले में खराश तथा सांस लेने में तकलीफ हो या किसी भी तरह की समस्या हो तो गौतमबुद्ध नगर हेल्पलाइन नंबर 1800 4192 211 पर संपर्क करें, जिसका निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। इसके संक्रमण से बचने के लिए बार-बार  हाथ धोवें, फेस मास्क पहने या मुंह को किसी कपड़े से ढंके व बीमार के संपर्क में आने से बचें। खांसते या छींकते समय मुंह ढककर रखें।


कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रभारी नोडल अधिकारी/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोविड-19 को लेकर समस्त समस्याओं का हल जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा  किया जा रहा है।


As you are all aware, we all are doing our part to control the spread of COVID-19. 


In our fight, GBN Adminstration has another request from all citizens of Gautambudh Nagar - If you have any flue like symptoms (Cold, Cough, Fever, Shortness of Breath etc.) or know someone with similar symptoms, please reach out to our Intergrated Toll-Free Number at 1800-419-2211, our medical experts will provide immediate help.