गौतमबुद्ध नगर में कोरोना केस में हो रहा लगातर इजाफ़ा, आज फिर 5 संक्रमित केस मिले, कुल आंकड़ा 307 पर पहुंचा


नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आज फिर 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 307 पर पहुंच गई है।


आज जो सूचना मिली है उसके मुताबिक नोएडा के सेक्टर 53 स्थिति  गिझौड से 41 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि गिझौड से ही 21वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित है।


गौर सिटी सेकंड ग्रेटर नोएडा से 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से 23 वर्षीय व्यक्ति व 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।


अब तक जिले में 214 लोग स्वस्थ होकर अपने- अपने घर लौट गए हैं तथा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना रिकवरी भी ठीक है। जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव मामले 88 है। आज 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि क्रॉस नोटिफाइड केस 14 है।


जनपद गौतमबुद्ध नगर में तमाम अच्छी व्यवस्थाओं के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां कंटेंटमेंट जोन भी बड़ी संख्या में बनाए गए हैं। भले ही जिले में कंटेन्मेंट जोन से बाहर औद्योगिक और वाणिज्यिक संस्थाओं को खोल दिया गया है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से बचने के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं। इससे न तो औद्योगिक के क्षेत्र में रफ्तार पकड़ रहा है, न वाणिज्यिक गतिविधियां तेज हो रही है। फिलहाल शहर में थोड़ा  चहल- पहल तो बढ़ रही है, लेकिन लोगों में सतर्कता भी देखी जा रही है। लोग मास्क पहन कर घर से निकल रहे हैं तथा पब्लिक डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं।