गौतमबुद्ध नगर में शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर जारी हुआ दिशा-निर्देश

नोइडा। जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा कंटेनमेंट जोन की नई लिस्टजारी की गई है, जिसमें दो तरह की कैटिगरी निर्धारित की गई है।


पहली कैटिगरी के कंटेनमेंट जोन में 37 और दूसरी कैटिगरी के कंटेनमेंट जोन में 26 इलाके शामिल किया गया है।


 कैटिगरी-1 में ऐसे इलाके या मोहल्ले शामिल किया गया है जहां 250 मीटर इलाके के भीतर एक पॉजिटिव मरीज हो। वहीं, कैटिगरी-2 में ऐसे एरिया को शामिल किया गया है, जहां 500 मीटर एरिया के भीतर एक से ज्यादा कोरोना मरीज होंगे।


जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों के खुलने को लेकर भी निर्देश जारी किया है। इसके तहत छात्रों को छोड़कर शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक कार्यों के लिए 33 फीसदी स्टाफ को आने की छूट दी गई है।