नोएडा। देश में कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, पत्रकार आदि बिना भय के अपने अपने कार्य में मग्न हैं। इन्ही के सम्मान के लिए हिन्दू जागरण मंच ने बरौला स्थित हनुमान मंदिर (बड़ी मूर्ति) के पास कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। और जरूरत मन्द लोगो को नो टच सूखा राशन वितरण किया।
मुख्य रूप से सम्मानित योद्धा पुलिस कर्मी संजीव बाल्यान, रोहत शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल के चिकित्साधीक्षक डॉ यतेन्द्र सिंह, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी ललित मोहन जोहरी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी हरशूल गौतम, चिकित्साधिकारी सुनील गोस्वामी, डॉ सीपी शर्मा, स्टाफ नर्स प्रिया, पत्रकार उदय अवाना, ईश्वर सिंह, पशुपतिनाथ उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर विभाग सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुरेन्द्र चौहान, महानगर सरंक्षक हिन्दू जागरण मंच इन्द्रजीत वर्मा, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख मेरठ प्रान्त (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) चन्द्रपाल प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
विभाग सम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि कोई जरूरत मन्द भूखा ना रहे उसके लिए आरएसएस की सेवा भारती एवं अनुसांगिक संगठन जैसे हिन्दू जागरण मंच, बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद आदि सेवा कार्य में लगे हैं उसी कड़ी में हिन्दू जागरण मंच ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान और जरूरत मन्द लोगो को सूखा राशन वितरण किया है और ये कार्य आगे भी निरन्तर चलता रहेगा।
सह प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति ने कहा एक तरफ जहां देश कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहा है दूसरी तरफ कुछ अराजक तत्व उनका अपमान करने और हमला कर रहें हैं जो निन्दनीय है और उनपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। हिन्दू जागरण मंच और आरएसएस का प्रत्येक कार्यकर्ता आज हर परिस्थिति में देश से के साथ कोरोना योद्धाओं की तरह खड़ा है।
महानगर सरंक्षक इन्द्रजीत वर्मा ने कहा कि आरएसएस और हिन्दू जागरण मंच के आह्वान हमारे आसपास कोई भूखा ना सोये उसकी हमे चिंता करनी है उसके लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए निरन्तर सेवा कार्य कर रहें।
इस मौके पर नोएडा महानगर कार्यकारी अध्यक्ष भैयालाल बघेल, बीजेपी महानगर मन्त्री गिरीश कोटनाला, सचिन सोलंकी, रामविशाल, देवेंद्र गोस्वामी, अजय, वेद, डॉ अवनीश अग्निहोत्री, पंकज, सूरज, हरीश, मलखान , राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।