होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट


मथुरा। बलदेव डोरीलाल अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हुआ कार और बाइक सवार होमगार्ड का भयानक एक्ससीडेंट जिसमे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई है।



बताया जा रहा है कि होमगार्ड की ड्यूटी मथुरा थाना हाईवे पर डयूटी करके आ रहा था, तभी सादाबाद की तरफ से आ रही गाड़ी ने बाइक में आगे से टक्कर मार दी। मृतक  चिरंजीलाल पुत्र रामखिलाड़ी निवासी खमानीगडी     (उम्र 55 साल) सादाबाद जिला हाथरस है।