इंडियन पेरोक्साइड लि. ने कोरोना ड्राइव हेतु नोएडा को उपलब्ध कराया हाइड्रोजन पेरोक्साइड, यूपी के अन्य जिलों को भी निःशुल्क मिलेगा दान

 संवाद सूत्र


**    इंडियन पेरोक्साइड लिमिटेड कोरोना ड्राइव के लिए उत्तर प्रदेश के जिलों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का दान करेगी 


नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को हराने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक इंडियन पेरोक्साइड लिमिटिड (आईपीएल) ने गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की वचनबद्धता दिखाई है। कंपनी ने अपने दहेज़ (गुजरात) प्लांट से जिला प्रशासन को भारी मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल CSR के तहत निशुल्क मुहैया कराया है। यह केमीकल eco-friendly है और इस से करीब 120 टन disinfectant सोलूशन बन जायेगा जो कि जिले में अलग- अलग जगहों पर कोरोना को निष्क्रिय के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।



कंपनी ने प्रशासन के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  प्रवीण मिश्र से वार्तालाप के बाद आज वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) एस सी मिश्रा को यह केमिकल प्रदान किया। कंपनी के चेयरमैन अनिल कुमार त्यागी ने बताया की देश को कोरोना से बचाने के लिए disinfectant सोलूशन की कमी नहीं होने दी जाएगी और नोएडा अभी एक शुुरुआत है, उत्तर प्रदेश में जहां-जहां जरूरत पड़ेगी, कंपनी यह disinfectant सोलूशन निशुल्क दान करेगी। 


श्री त्यागी ने यह भी कहा है कि “देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। हम जो मात्रा प्रदान कर रहे हैं उसकी कीमत 5 लाख रुपये है और आईपीएल इसे मानवता के लिए मुफ्त प्रदान कर रहा है। मैं मेरठ के विधायक और मेरे बड़े भाई सत्यवीर त्यागी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे समाज के लिए यह करने के लिए प्रेरित किया है।”


आईपीएल द्वारा प्रदान की गई 10 टन हाइड्रोजन पेरोक्साइड (35% कंसंट्रेशन) क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के लिए 120 टन disinfectant सोलूशन तक बना देगा। वर्तमान परिदृश्य में, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा 3% कंसंट्रेशन हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोलूशन का व्यापक रूप से उपयोग और अधिकृत disinfectant है। चीन, कोरिया, यूएई, हांगकांग, इजरायल जैसे देश कोरोना के प्रसार का मुकाबला करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर रहे हैं। इन  देशो में यह disinfectant सभी सार्वजनिक स्थानों, हॉस्पिटल्स और घरो इत्यादि में व्यापक रूप से किया जाता हैं 


हाइड्रोजन पेरोक्साइड कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ उपयोग करने के लिए एक प्रभावी disinfectant है जो निर्जीव सतहों और आसपास पर बना रहता है। जीवाणुनाशक और विषाणुनाशक गुणों के अच्छे व्यापक स्पेक्ट्रम ने उत्कृष्ट स्थिरता और पर्यावरण के अनुकूल विशेषताओं के साथ मिलकर हाइड्रोजन पेरोक्साइड को वायरस निष्क्रियता के लिए एक आदर्श disinfectant बना दिया है। यह, एक-सर्व प्रयोजन समाधान, एक सैनिटाइजर के रूप में इस्तेमाल होने पर ऑक्सीजन और पानी छोड़ता है जो प्रकृति में लागत प्रभावी और गैर विषैले है।


हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग नियमित रूप से चिकित्सा उपकरणों को स्टरलाइज़ करने के लिए किया जाता रहा है और मामूली कट, खरोंच और जलने के संक्रमण को रोकने के लिए त्वचा पर हल्के एंटीसेप्टिक का उपयोग किया जाता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का 3% कंसंट्रेशन सोलुशन सुरक्षित माना जाता है और उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है।


“बढ़ती कोरोना महामारी के बीच में इंडियन पेरोक्साइड लिमिटेड सरकार के साथ कोरोना पर विजय अभियान में अहम भूमिका निभाएगी| हम आम जनता के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी हाइड्रोजन पेरोक्साइड सोलुशन प्रदान करने के लिए खुले हैं। हमारी विनिर्माण सुविधा औद्योगिक-ग्रेड, प्रीमियम गुणवत्ता और पर्यावरण के अनुकूल हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उत्पादन करती है”, अनिल कुमार त्यागी, चेयरमैन, इंडियन पेरोक्साइड लिमिटेड, ने कहा।



इंडियन पेरोक्साइड लिमिटेड भारत में स्थित एक विनिर्माण, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी-संचालित औद्योगिक समूह Nuberg Group की एक सहायक कंपनी है। इंडियन पेरोक्साइड लिमिटेड की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा औद्योगिक-ग्रेड, प्रीमियम गुणवत्ता और पर्यावरण के अनुकूल हाइड्रोजन पेरोक्साइड (H2O2) का उत्पादन करती है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड 35%, 50% और 60% कंसंट्रेशन में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराती है।