कमाल है, सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज निकाला बिहार टॉपर


पटना। बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी हो गया है. टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. रोहतास के हिमांशु राज ने स्टेट टॉप किया है. लेकिन इस सभी टॉपर्स की असल जिन्दगी काफी संघर्ष भरी रही है. हम आपको बताते हैं इन्ही टॉपर्स के बारे में, इनकी जिन्दगी के बारे में…


 सब्जी बेचते हैं टॉपर हिमांशु राज के पिता स्टेट टॉपर हिमांशु राज बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के नटवार कला गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता सुभाष सिंह सब्जी बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं और उनकी मां मंजू सिंह गृहणी हैं. बता दें कि कभी कभी हिमांशु ने खुद भी सब्जी बेची है. घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने की वजह से हिमांशु ने एक भी ट्यूशन नहीं लगा रखा था. वे खुद ही पढ़ाई करते थे.


हिमाशु ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे स्कूल से आने के बाद 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. हिमांशु कि बड़ी बहिन इंटर में पढ़ती है. आगे चलकर हिमांशु राज सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. किसान के बेटे हैं दुर्गेशबिहार बोर्ड के दूसरी कक्षा के टॉपर दुर्गेश के पिता किसान हैं. वे जिला समस्तीपुर के रहने वाले हैं. चार भाई बहनों में दुर्गेश सबसे छोटे हैं. पिता ने कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद कभी भी बेटे को कमी नहीं होने दी. दुर्गेश ने बताया कि वे रोज़ाना 10 घंटे की पढ़ाई करते थे. शुभम के पिता चलाते हैं मोटर पार्ट्स की दुकान बिहार में तीसरे स्थान पर आने वाले शुभम कुमार को 478 नंबर मिले हैं. उनके पिता मोटर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले पिता और गृहिणी मां के बेटे शुभम 10वीं से आगे विज्ञान की पढ़ाई करना चाहते हैं. आरा के रहने वाले शुभम हरखेन ज्ञानस्थली विद्यालय के छात्र हैं. शुभम की एक छोटी बहन भी है जो फिलहाल आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. शुभम आगे चलकर भारतीय वायु सेना ज्वाइन करना चाहता हूं.


उन्होंने कहा कि उनका पेपर काफी अच्छा गया था लेकिन उन्हें टॉप-3 में आने की उम्मीद नहीं थी. मजदूर के बेटे हैं चौथा स्थान पाने वाले मुन्ना कुमार बिहार बोर्ड परीक्षा में चौथा स्थान पाने वाले मुन्ना कुमार काफी गरी ब परिवार से हैं. उन्हें 477 अंक मिले हैं. मुन्ना आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. मुन्ना सभी भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके तीन भाई मजदूरी करते हैं और मां गृहिणी हैं और मजदूरी भी करती हैं.