खोड़ा कॉलोनी पालिका क्षेत्र के दिल्ली और नोएडा सीमा को किया गया सील

नोएडा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद के आदेशानुसार , पालिका खोड़ा क्षेत्र के दिल्ली व नौएडा से लगने वाले सभी रास्तों को एतिहात के रूप में बंद कर दिया गया है।



साथ ही सभी लोगों से अपील की गई है कि वो वर्क फ़्रॉम होम के आधार पर कार्य करें अथवा जहाँ पर वो कार्य कर रहे हैं ,यदि वे नोएडा में कार्य कर रहे हैं, तो नोएडा में स्टे करें और यदि दिल्ली में कार्य कर रहे हैं ,तो दिल्ली में ही स्टे करें।


दिल्ली से लगते हुए पालिका क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के प्रवेश के लिए “गजेंद्र भाटी द्वार वाला मार्ग “ खुला रखा गया है और एन एच-09 की ओर से पालिका क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के प्रवेश के लिए वीर विजय सिंह पथिक द्वार (इतवार बाज़ार पुश्तें ) वाला मार्ग खुला रखा गया है।