कोरोना आपदा में नोएडा लोकमंच ने अबतक बांटें 100 टन चावल/दाल, 15 हजार बिस्कुट तो 10 हजार मास्क

नोएडा। नोएडा लोकमंच ( गैर-सरकारी सामाजिक संस्था) जब कभी भी देश में कोई भी आपदा आई है तो ये सामाजिक संस्था हमेशा उस आपदा में देश की सेवा करते हुए जरूरतमंदों की मदद करता आ रहा है। उसी तरह से  कोविड- 19 महामारी में संस्था जरूरतमंदों की लगातार मदद करते हुए अभी तक 80 टन चावल ,२० टन दाल ,15 हजार पैकेट बिस्किट्स,10 हजार मास्क वितरित कर चुका है।



इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने संस्कार केंद्र स्कूल ग्राम गड़ी चौखंडी में आर्थिक रूप से  कमजोर वर्ग को राहत सामग्री किट दिया, जिसमें एक परिवार के लिये 1 महीने का राशन दिया जा रहा है।  जिसमें निम्न्लिखित सामग्री है :-  
1.चावल 4 किलो, 2. आटा 10 किलो , 3. दाल 2 किलो, 4.गुड़ 1 किलो, 5.तेल  1 लि , 6. नमक 1 किलो , 7. चिवड़ा 1 किलो , 8. साबुन 2 नहाने के व 2 कपड़े धोने के 
9. हल्दी मिर्च 200-200ग्राम , 10. मास्क 2 .
नोएडा लोक मंच द्वारा नोएडा ग्राम गड़ी चौखंडी में श्रीमती लक्ष्मी नेगी की देख -रेख में एक माह के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री का पैकेट का वितरण  किया गया। इस अवसर पर नोएडा लोक मंच संस्कार केंद्र स्कूल से श्रीमती अनिता सक्सेना, अजीत कुमार नीतू कुमारी, मीरा जायसवाल, विभा पाठक, गायत्री मौर्य विशेष रूप से उपस्थित थे।