कोरोना का गढ़ बने नोएडा में आज फिर मिले 9 संक्रमित मरीज़, आंकड़ा तिहरे शतक पार कर 302 पर पहुंचा


नोएडा। कोरोना का गढ़ बन चुका नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में इन दिनों कोरोना के बढ़ते रफ्तार को लेकर लोगों में चिंताएं बढ़ती जा रही है। आज जिले में कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 302  पर पहुंच गई है। जबकि 209 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।  88 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।


आज ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल से कुल 45 रिपोर्ट आई है जिसमें एक पॉजिटिव केस और 44 निगेटिव रिपोर्ट है। जबकि एनआईबी से 21 रिपोर्ट मिली है जिसमें 2 पॉजिटिव और 19 निगेटिव रिपोर्ट है। साथ ही प्राइवेट लैब से 6 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।


आज जो आंकड़े आए हैं, उसके मुताबिक सेक्टर 81 नोएडा से 36 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संंक्रमित घोषित किया गया है, जबकि नगला फेस 2 से 25 वर्षीय महिला व झुंडपुरा सेक्टर 11 से  67 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। हबीबपुर सुतयाना ग्रेटर नोएडा से 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा से 40 वर्षीय व्यक्ति, नगला फेस-2 से 29 वर्षीय पुरुष, किला कॉलोनी जेवर से 52 वर्षीय पुरुष व  दादरी के छौलस से 60 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।