महाराष्ट्र में साधु संत सुरक्षित नहीं : वर्मा

नोएडा। साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में एक साधु की हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है। अब महाराष्ट्र के नादेंड़ के उमरी तालुका के नागठाना में बाल ब्रह्मचारी साधु शिवाचार्य की हत्या का मामला सामने आया है।



शिवाचार्य के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली। इन दोनों की लाश बाथरूम के पास मिली है। निरन्तर साधुओ की हत्या की हिन्दू जागरण मंच घोर निंदा करता है। हिन्दू जागरण मंच नोएडा महानगर के संरक्षक एवं सम्पर्क विभाग प्रान्त टोली सदस्य इन्द्रजीत वर्मा ने कहा कि जो अपने को हिंदुत्ववादी कहते थे वो अब साधु संतों की हत्या पर उद्धव ठाकरे सरकार सीरियस नही है और कांग्रेस के दबाव में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत आंख मूंद रखी है।


हिन्दू समाज इन घटनाओं से आक्रोश में है और भारत सरकार से आग्रह है कि वो हस्तक्षेप कर वहां की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करे।