मैनपुरी के सदर विधायक के फेसबुक के पोस्ट पर उबाल

राजनारायण सिंह चौहान


 **      सदर विधायक की पोस्ट से क्षत्रियों में आक्रोश व्याप्त



मैनपुरी। सदर विधायक की ओर से फेसबुक पर पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार को क्षत्रिय नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।


ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि क्षत्रिय समाज के गौरव कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान, आल्हा-ऊदल के विरुद्ध फेसबुक पर सदर विधायक राजकुमार यादव की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इस पोस्ट पर उनसे जुड़े कई लोगों ने अभद्र कमेंट किए। पोस्ट की जानकारी होने के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।


बुधवार को क्षत्रिय कल्याण परिषद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक भानूप्रताप को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि सदर विधायक व पोस्ट पर अभद्र कमेंट करने वालों पर मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई करें। वहीं डीएम और एसपी को भेजे गए पत्र में कहा है कि विधायक की इस हरकत से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं


। शिकायतकर्ताओं में रामबाबू कुशवाह, अरुण तोमर, अरविंद सिंह चौहान, शिवम सिंह चौहान, रामभान सिंह चौहान, उदित प्रताप सिंह चौहान आदि शामिल रहे। इन्होंने भी दी तहरीर वर्ष 2014 में लोकसभा सीट मैनपुरी से भाजपा से चुनाव लड़ चुके शत्रुघन सिंह चौहान ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में विधायक सदर राजकुमार उर्फ राजू यादव द्वारा पृथ्वीराज सिंह चौहान के खिलाफ की गई टिप्पणी को राजपूत समाज के लिए अपमानजनक बताया है। तहरीर की प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी है।