मथुरा के राया से गोलू के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिला 50 हजार का ईनाम

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट


मथुरा। गत 8 को  परशुराम कालौनी कस्बा ,थाना राया से अपहृत 3 वर्षीय अबोध बालक गोलू उर्फ युवान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद  के अपहरण की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त 3 अपरहणकर्ताओ की गिरफ्तारी की है।



बता दें कि  दिनांक 08.05.2020 को परशुराम कालौनी कस्बा व थाना राया मथुरा से 3 वर्षीय अबोध बालक गोलूउर्फ युवान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद का अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना राया पर अभियोग पंजीकृत हुआ।  विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अज्ञात अपरहणकर्ताओ द्वारा बालक को मुक्त करने के ऐबज में 20 लाख रु0 फिरौती की माँग की गयी थी। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चैलेंन्ज के रुप में लिया इसके लिए  पुलिस अधीक्षक देहात मथुरा व  पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के नेतृत्व में तथा श्री विनय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी महावन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राया टीम, स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया ।


 घेरावन्दी एवं छानवीन के दवाव से अपहरण के लगभग 19 घण्टे की अल्प अवधि में अपहृत गोलू  को दि0 9/5/2020 को बरामद कर लिया गया । समस्त टीमो के अथक प्रयास से आज दि0 12/5/2020 से नगला थना अमरसिंह पैट्रोल पम्प के सामने से बालक गोलू का अपहरण करने वाले अपहरकर्ताओ (1) अमित (2) मधु (3) विशाल को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ के दौरान मुख्य अभियुक्त अमित द्वारा बताया गया कि हमारे ऊपर कर्ज हो गया था । बालक का मेरे घर आना जाना था । आर्थिक तंगी के चलते रुपये कमाने के उद्देश्य से हम लोगो ने घर में ही बैठकर बालक गोलू के अपहरण की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था । बालक को अपहरण करने के बाद अपने गाँव नगला टोटा मे भाई बीनू के पास छुपा दिया। अपहृत की बरामदगी के बाद से ही उक्त बीनू उर्फ विनय फरार है । टीम को पुरुस्कृत किये जाने हेतु उच्चाधिकारी गण द्वारा 50,000 रु0 के पुरुस्कार की घोषणा की गयी है। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण (1) अमित पुत्र राजेन्द्र नि0 नगला टौंटा थाना मुरसान जिला हाथरस (2)  श्रीमती मधु पत्नी अमित नि0 नगला टौंटा थाना मुरसान जिला हाथरस। (3)  विशाल पुत्र हिम्मत सिंह नि0 ग्राम तिरवाया  थाना राया जिला मथुरा हैं।


जबकि फरार अभियुक्त ( 1) बीनू उर्फ विनय पुत्र राजेन्द नि0 नगला टौंटा थाना मुरसान जिला हाथरस है। घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक नं0 UP85BT3266 बरामद हुआ है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (1) प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना राया जनपद मथुरा  (2)  श्धुवन राम गौतम प्रभारी स्वाट टीम मय टीम मथुरा (3)   जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम मय टीम मथुरा,  (4)  सुल्तान सिंह प्रभारी एसओजी टीम मय फोर्स (5)   राजीव कुमार थानाध्यक्ष बल्देव मय फोर्स । (6)  उ0नि0  संदीप कुमार थाना राया मथुरा (7)  उ0नि0  भोजराज अवस्थी थाना राया मथुरा (8)  उ0नि0  मोहन लाल यादव थाना राया मथुरा (9)  का0 450 शमसाद खाँ , का0 064 आशुतोष , का0 1530 राजेश , म0का0 1410 मंजू थाना राया मथुरा  शामिल हैं।