मथुरा में सचिव ने कम्युनिटी किचेन सेंटर का किया निरीक्षण

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**     सचिव ने कम्यूनिटी किचेन सेंटर का किया निरीक्षण



 मथुरा। सचिव द्वारा कम्यूनिटी किचेन सेंटर का  जिसमें कौशल विकास मिशन के निदेशक एवं जनपद के नोडल अधिकारी कुमार सिल्कू निरीक्षण करने पहुंचे। कम्यूनिटी किचेन सेंटर सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। गेट के अंदर जाने से पूर्व हाथ धोने के लिए साबुन एवं सेनेटाइजर रखा हुआ था। सभी खाना पकाने वाले कर्मचारियों के मास्क लगा कर काम कराया जा रहा था। खाने में पूड़ी सब्जी के अलावा दाल चावल भी बनवाएं जा रहे थे।


लाॅकडाउन में दूसरे प्रदेशों से आ रहे मजदूरों के लिए ख़ाना वितरित किया जाता है। महावन तहसील में आर एस एस डिग्री कॉलेज छौली, एनएसएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन छौली, बलदेव पब्लिक स्कूल हथोड़ा , पीएनबी बीटीसी कॉलेज सादाबाद रोड जटोरा, रामस्वरूप इंटर कॉलेज एजुकेशन इंस्टीट्यूट जटोरा रोड बलदेव, सियाराम श्यामा देवी महाविद्यालय रावल, स्वाति होटल बलदेव, रमन सिंह डिग्री कॉलेज आदि स्थानों पर शेटर होम बनाएं गये हैं। वहां पर बाहर से आने वाले लोगों को ठहराया गया है। वहां खाने की व्यवस्था की गई है।


दिन में एक हजार पैकेट रोजाना बना कर लेखपालों को वितरित करने के लिए भेजा जाता है।  सचिव ने बताया कि कम्यूनिटी किचेन सेंटर साफ पाई गई है। खाने में मैन्यू बदला भी जा सकता है। पूड़ी सब्जी की जगह दाल चावल भी दिया जायेगा। कुछ दिन बाद पैकेट भी दिए जायेंगे जिसमें आटा, चावल,दाल तेल मसाले आदि सामान होगा। निरीक्षण में एसडीएम महावन जगप्रवेश, महावन तहसीलदार सुभाष चन्द्र यादव आदि मौजूद थे।