मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट
** मथुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपहृत हुए 3 वर्षीय बच्चे की 24 घंटे से भी कम समय में सकुशल बरामद किया
मथुरा। कल समय करीब 11.30 बजे राजेन्द्र प्रसाद ( लेखपाल) नि0 परशुराम कॉलौनी कस्बा थाना राया ने थाना राया पर सूचना दी की मेरा 3 वर्षीय पुत्र गोलू जो घर से बाहर खेलते हुये अचानक गायब हो गया है। हम लोगो द्वारा काफी तलाशने के बाबजूद भी नही मिला रहा है।
इस सूचना के आधार पर थाना राया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 154/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन के दौरान बच्चे के पिता द्वारा बताया गया कि बच्चे की चप्पल में एक कागज मिला जिसमें बच्चे के बदले 20 लाख रुपये देने की बात अंकित थी।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीमे लगाकर आस-पास के सभी मकानो की तलाशी करायी गयी तथा डॅाग स्कवायड टीम की भी मदद ली गयी।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज अपहृत बच्चे गोलू को सुबह 7.00 बजे ग्राम तम्बुका राया सादाबाद रोड पर स्थित मन्दिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
बरामद करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा मय टीम थाना राया जनपद मथुरा, निरीक्षक जसवीर सिंह मय सर्विलांस टीम जनपद मथुरा, निरीक्षक सदुवन गौतम मय स्वाट टीम मथुरा, प्र0नि0 प्रमोद पंवार मय टीम थाना जमुनापार, थानाध्यक्ष बल्देव राजीव कुमार मय टीम शामिल रहे।