नवागत एसडीएम ने महावन का किया दौरा, लिया जायजा

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**    नवागत एसडीएम महावन आईएएस जग प्रवेश ने किया क्षेत्र में भ्रमण


मथुरा।  तहसील महावन में एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस जग प्रवेश ने सीओ महावन  विनय कुमार चौहान  के साथ क्षेत्र में दौरा किया। उस दौरे के दौरान गरीबों के लिए जो खाना बनवाया जा रहा है, उस रसोई का निरीक्षण किया।



उसके बाद गोरिया मठ मंदिर में जाकर वहां पर काम कर रहे सेवकों की जानकारी ली। उसके बाद थाना बल्देव क्षेत्र के दो कोल्ड स्टोर श्री बल्देव कोल्ड स्टोर श्री दाऊजी कोल्ड स्टोर में  रह रहे बिहार और नेपाल के मजदूरों की जानकारी ली और यह भी देखा कि खाना इनको ठीक मिल रहा है या नहीं। एक कोल्ड स्टोर में 80 आदमी बिहार के हैं जो आलू की लोडिंग करने के लिए आए थे दूसरे कोल्ड स्टोर में नेपाल के लोग हैं लगभग 60 आदमी एसडीएम महावन ने पूरी जानकारी की।


मजदूरों का कहना है किसी भी तरह हमें हमारे घर तक पहुंचाया जाए। एसडीएम महावन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों को आपके घर तक पहुंचाया जाएगा। आश्वासन देकर उन लोगों को शांत कराया और नियम से रहने के लिए आदेशित किया।