नोएडा में 3 संक्रमित केस मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 362 पर पहुंची


नोएडा। आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 362 पर जा पहुंचा है।


तीन संक्रमित मरीजों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। जीआईएमएस हॉस्पिटल से 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है तो नोएडा के सलारपुर से 39 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। जबकि गिझौड सेक्टर 53 नोएडा से 38 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।


आज कुल 9 व्यक्ति को डिस्चार्ज भी किया गया है तो 244 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 113 लोग एक्टिव हैं।जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है और क्रॉस नोटिफाई केस 16 है।


गौतमबुद्ध नगर जिले में  कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 79 पर जा पहुंची है। कंटेन्मेंट जोन कैटिगिरी 1 में  47 तथा कंटेन्मेंट जोन 2 में  32 जोन शामिल किया गया है। कोरोना के बढ़ते संख्या के बीच  कंटेन्मेंट ज़ोन भी बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है।