नोएडा। आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है I इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 238 पर जा पहुंची है। प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज 119 लोगो की रिपोर्ट आयी है जिसमेंं 117 मरीज नेगेटिव पाए गये हैं और दो कोरोना पॉजिटिव। कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गये लोगो में नोएडा के सेक्टर 8 से 19 वर्षीय युवती एवं सूरजपुर सीआरपीएफ कैम्प से 35 वर्षीय पुरुष की पुष्टि हुई है। वहीं, आज कुल 16 मरीज सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किये गये जिसमें जिम्स से 14 और शारदा हॉस्पिटल से 2 मरीज शामिल हैं I जिले में टोटल सैम्पल 4492 है। जबकि एक्टिव केस 76 और क्वारंटाइन संख्या 505 है।