नोएडा। नोएडा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज फिर कोरोना पॉजिटिव 14 केस मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 359 तक जा पहुंची है। नोएडा में फिलहाल कोरोना संक्रमण से राहत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है।
आज कोरोना के 14 पॉजिटिव मामले आए हैं, उसमें नोएडा के सेक्टर 16 A स्थित एक खबरिया चैनल के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 9 कर्मचारी गौतमबुुद्ध नगर से व एक मरीज़ दिल्ली से हैं।
जबकि पांच कोरोना वायरस वारियर्स एरिया जिला गौतम बुद्ध नगर से इनफ्लुएंजा से ग्रसित हैं। जिसमें सेक्टर 105 नोएडा से 55 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 12 नोएडा से 63 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 5 नोएडा से एक 11 वर्षीय बच्चा, सलारपुर नोएडा से 14 वर्षीय युवक व सेक्टर 36 नोएडा से 68 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। हालांकि खबरिया चैनल को प्रशासन द्वारा सील किया गया है।