नोएडा। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में 362 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं और कंटेंटमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा कर 87 कर दी गई है। इस पर अब जिले में सवाल भी खड़े किए जाने शुरू कर दिए गए हैं।
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में किसी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने पर हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस पर जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र बर्नवाल ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम सुहास एलवाई, प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी से अनुरोध किया है कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर उसके फ्लैट को सील किया जाए और उसके पूरे परिवार को आइसोलेट किया जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण के बाद पूरे सोसाइटी के अंदर और बाहर अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाए। संक्रमित व्यक्ति के फ्लैट व फ्लोर व टावर को सैनिटाइज किया जाय, इस बाबत पूरी सोसाइटी को सील न किया जाए। उन्होंने सोसाइटी के निवासियों की हालत प्रवासी मजदूरों की तरह न हो जाए, इस पर भी सवाल खड़ा किया है।
जिला प्रशासन द्वारा सुपरटेक इकोविलेज वन में एक पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर सोसाइटी निवासियों द्वारा विरोध जताया गया। यहां भी मांग थी कि जिस टावर में मरीज मिला है, उसे ही सील किया जाए। पर जिला प्रशासन ने पूरे सोसाइटी को सील कर दिया है।
हालांकि भारी विरोध के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा हाई राइज सोसायटियों में जहां केस मिलेंगे, वहां एक टावर को ही सील करने का आदेश जारी कर दिया है।